सुर्खियां

शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला गंज कोटा में आन बान शान के साथ मनाया गया स्वतंत्रता

कोटा – शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला गंज कोटा में आन बान शान के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस मेधावी छात्र हुए सम्मानित पार्षद द्वारा पार्षद निधि से सिंटेक्स पानी टंकी देने की हुई घोषणा

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत कोटा के उपाध्यक्ष प्रदीप कौशिक व विशिष्ट अतिथि वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद नरेंद्र गोस्वामी,वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद श्रीमती पार्वती बलदेव साहू,पूर्व पार्षद  राजू छोटा साहू, बलदेव साहू,रमेश सोनी के द्वारा भारत मां की चलचित्र पर दीप प्रज्वलित माल्यार्पण कर ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न किया गया।

मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर करने वाले मां भारती के वीर सपूतों को नमन करते हुए बड़े हर्ष उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया प्रतिवर्ष की भांति बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।मेधावी छात्राओं का शाला की ओर सम्मान अतिथियों के हाथ करवाया गया साथ ही स्कूल के इतिहास लेखन का भी वाचन किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक राजकुमार कोरी के द्वारा किया गया आज की कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक के के रात्रे,लिपिका मरावी,अश्वनी साहू अंजनी शर्मा,राजकुमार कोरी,मानस जयसवाल,अनामिका चंद्रनाहूं,स्वाति सिंह,ज्योति धीवर,मोमबत्ती तिर्की दुर्गा साहू व महिला स्व सहायता समूह के सदस्य श्रीमती शैल कश्यप,बैसखिया यादव,रामकुमारी सोनी,रानी साहू,कमला साहू व बाल कैबिनेट के छात्र छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!