सुर्खियां

पिकनिक स्पॉट कोरी डेम कोटा में शराब पीकर वाहन चलाने एवं हुड़दंग करने वालों पर लगातार कोटा पुलिस की  कार्यवाही

कोटा – चेतना विरुद्ध नशा व प्रहार अभियान के तहत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अपील/ निर्देशित किया गया है। दिनांक 10.08.2025 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के  निर्देशानुसार व श्रीमती अर्चना झा (रा. पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन में  घोंघा जलाशय में बने कोरी डेम कोटा में लगातार सप्ताहांत में शराब सेवन कर वाहन से स्टंट कर चलाने वाले 08 आरोपियों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

थाना कोटा पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है एवं लगातार शराब सेवन कर वाहन चालने वालों को लगातार कार्यवाही कर निर्देशित किया जा रहा है कि शराब सेवन कर वाहन चालन न किया जावे।

उक्त कार्यवाही में  निरीक्षक तोपसिंग नवरंग, उप निरीक्षक मीना ठाकुर ,सहायक उप निरीक्षक गोपाल प्रसाद खांडेकर, सहायक उप निरीक्षक शिव कुमार साहू, सहायक उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश पांडेय एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष भूमिका रही।

Back to top button
error: Content is protected !!