
कोटा – चेतना विरुद्ध नशा व प्रहार अभियान के तहत प्रत्येक थाना क्षेत्र में निवासरत गुंडा बदमाश एवं निगरानी बदमाशों को चेक करने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा निर्देशित किया गया है। दिनांक 10.08.2025 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार व श्रीमती अर्चना झा (रा. पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन में लगातार सप्ताहांत के अंत में थाना क्षेत्र में निवासरत गुंडा बदमाश एवं निगरानी बदमाश को लगातार चेक कर दिनांक 10.08.2025 को थाना कोटा क्षेत्र में निवासरत कुल 17 गुंडा बदमाश एवं 3 निगरानी बदमाश को चेक कर भविष्य में किसी प्रकार का अपराध न करने एवं शांतिपूर्ण जीवन यापन करने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक तोपसिंग नवरंग, उप निरीक्षक मीना ठाकुर ,सहायक उप निरीक्षक गोपाल प्रसाद खांडेकर, सहायक उप निरीक्षक शिव कुमार साहू, सहायक उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश पांडेय एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष भूमिका रही।
