
शेखर बैसवाड़े (नेवसा) श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान के द्वारा नशे के आरोपियों पर कार्यवाही करने टीम गठित किया गया है। दिनाँक 26/04/2025 को मुखबीर से सुचना मिला कि ग्राम घॉसीपुर में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब का निर्माण के साथ-साथ बिक्री हो रही है। कि सुचना पर रेड कार्यवाही हेतु टीम रवाना हुई थी, जहाँ ग्राम घॉसीपुर का रहने वाला सितेश धनुवार के घर से 35 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 7000 रूपये को जप्त कर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध धारा 34(2) आब. एक्ट की कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, आर. महेन्द्र नेताम, कीर्ति पैकरा, म.आर. अनिषा कश्यप का विशेष योगदान रहा।