सुर्खियां

हाई स्कूल केकराडीह के प्राचार्य का विदाई सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

कोटा – आज दिनाक 25 अप्रैल 2025 को  सम्माननीय श्री एस. एन. एस .पैकरा जी  संकुल प्राचार्य हाई स्कूल केकराडीह का विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सम्माननीय श्री नरेंद्र मिश्रा सर विकास खंड शिक्षा अधिकारी कोटा, विशिष्ट अतिथि श्री यादव सर प्राचार्य हाई स्कूल बहेरामुडा, सु श्री कल्पना खरे मैम प्राचार्य उच्च. मा. वि. कन्या बेलगहना,
श्री मती चंचल पैकरा जी प्रधान पाठिका मा. शा. लहगाभाटा, रहेl
कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया l


तत्पपश्चात उपस्थित मुख्य अतिथि आदरणीय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ समस्त अतिथियो को पुष्प गुच्छ और श्री फल देकर स्वागत सम्मान किया गया गया l
सेवानिवृत हुए प्राचार्य आदरणीय पैकरा सर को संकुल परिवार की ओर से श्री फल, साल, अंग वस्त्र, पेन डायरी एवम् स्मृति सह अभिनंदन पत्र सप्रेम भेट स्वरूप प्रदान किया l
साथ ही हाई स्कूल केकराडीह स्टॉप, सभी संस्था प्रमुख और आए अतिथियों द्वारा भी प्राचार्य महोदय को  स्मृति चिह्न प्रदान किया गया l
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदरणीय बीईओ सर ने बेहतर अयोजन के लिए संकुल परिवार को बधाई दिए और सेवानिवृत प्राचार्य श्री पैकरा जी को अच्छे कार्यकाल पूरा करने बधाई देते हुए उनके मंगलमय उजवल भविष्य की कामना किए l
कार्यक्रम को, श्री यादव जी प्राचार्य बहेरामुडा, प्राचार्य, कन्या बेलगहना, समन्वय श्री के आर साहू जी, श्री प्रदीप चांडक जी, सेवानिवृत शिक्षक गजानन निषाद सर,smdc अध्यक्ष श्री गोविन्द यादव जी, श्री मती अग्रहरी मैम, गीतांजलि नायडू मैम , सूर्यवंशी मैम, श्री सी एम साहू जी व्याख्याता, अंजली पैकरा मैम, ने अपने विचार रखे l
श्री पैकरा सर ने अपने 37 साल के कार्यकाल, जीवन के अनुभव सुनाते हुए सेवानिवृत्त के वावजूद विद्यालय को सहयोग करने की बात कही , आपने अपने विद्यालय के 100% बेहतर रिजल्ट के गुण रहस्य बताते हुए एक अच्छी शिक्षा परिणाम के टिप्स भी दिए l


कार्यक्रम में संकुल समन्वयक श्री के आर साहू, श्री प्रदीप चांडक, जी श्री संतोष यादव जी, संजय रजक जी, कुलदीप गुप्ता जी, उपेंद्र पोर्ते जी, श्री मनीराम उईके जी, संकुल और समीपस्त  संकुल विद्यालय के शिक्षक गण, एसएमसी सदस्य, एसएचजी सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि, पत्रकार बंधु, पालक गण छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे l
कार्यक्रम में विशेष रूप से समन्वयक श्री उइके जी अजय डहरिया सर, श्री लक्ष्मी नारायण रजक, हरिनारायण पाण्डेय सर, पुरषोत्तम निखर सर, कुबेर शर्मा सर और हाई स्कूल स्टॉप का विषेश सहयोग रहा l
कार्यक्रम का संचालन श्री एन एस नायक सर और आभार कुर्रे मैम भावी प्रिसीपल ने किया l कार्यक्रम के आखिर में सबको भोजन कार्यक्रम के पश्चात समापन किया गया l

Back to top button
error: Content is protected !!