सुर्खियां

संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री जी से मुलाकात किया व 10 फरवरी को सम्मान समारोह एवं सम्मेलन का आयोजन करेंगे

शेखर बैसवाड़े (नेवसा) छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में अंशकालिक सफाई कर्मचारी के रूप में 13 वर्षों से 43301 कर्मचारी कार्यरत है । वहीं लंबे समय से पूर्ण कालीन कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान की मांग करते आ रहे हैं । काम के ऐवज में 3000 से 3300 प्रति माह के दर से मानदेय भुगतान किया जाता है । संघ के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के द्वारा 10 फरवरी दिन शनिवार 2024 को जशपुर जिला के कासाबेल में  प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह /सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए संघ के ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी से कार्यक्रम में शामिल होकर  43301 स्कूल सफाई कर्मचारी सदस्य को आशीर्वाद प्रदान करने के लिए समय मांगा गया था । माननीय मुख्यमंत्री जी  के द्वारा  कार्यक्रम में शामिल होने के लिए समय दिए जाने पर संघ के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा मुख्यमंत्री जी से मुलाकात के दौरान पुष्प भेंट करके धन्यवाद ज्ञापित किया है । मुलाकात के दौरान प्रदेश अध्यक्ष संतोष खांडेकर , प्रदेश कोषाध्यक्ष  पुनेश्वर लहरें , प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा , रायपुर जिला सचिव  गौकरण जांगड़े , कोरबा जिला पदाधिकारी प्रतिनिधि कन्हैया पटेल थे।  यहां जानकारी मीडिया प्रभारी शेखर बैशवाडे बैशवाडे ने दी।

Back to top button
error: Content is protected !!