सुर्खियां

एम. पी. एस. स्कूल के विद्यार्थियों  ने इंदिरा संगीत विश्वविद्यालय के विभागों का भ्रमण कर देखा संग्रहालय

बिलासपुर – ग्राम  नेवसा के मॉडर्न पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल के कक्षा 6 से 10वीं के 75 छात्रों ने शिक्षकों के साथ शैक्षणिक भ्रमण किया। खैरागढ़ के इंदिरा संगीत विश्वविद्यालय के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर देखा। जुटाई बहुत सारी जानकारी l इसी बीच स्कूल अध्यक्ष श्रीमती रजनी देवी कोरी ने खैरागढ़ के इंदिरा संगीत विश्वविद्यालय के विभिन्न इतिहास के बारे में बतायी.. स्कूल में कक्षा 9वीं के छात्र इसी सत्र से खैरागढ़ और इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय का इतिहास पढ़ेंगे। 

शिक्षक देव सूर्य, चंदेल मैम, जागृति  मैम, ज्योति मैम, यादव मैम, स्कूल प्रिन्सिपल श्री केशव कोरी के नेतृत्व व निर्देशन विवि के लिए रवाना हुए। छात्रों ने विवि के प्राचीन महल का भ्रमण किया। इसमें शेर दरवाजा, दरबार हॉल, पुराना महल शामिल रहा। पुरातात्विक संग्रहालय में प्राचीन काल की मूर्तियां, सिक्के, ताम्रपत्र, औजार व संगीत के वाद्य यंत्रों को समीप से देखा। छात्रों ने पहली बार संग्रहालय को देखा और उत्साहित हो उठे। छात्रों को दृश्य कक्ष में ले जाया गया जहां पर उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम

Back to top button
error: Content is protected !!