
कोटा – अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध शासकीय निरंजन केशरवानी कालेज कोटा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मेरा युवा भारत के लिए युवा, डिजिटल साक्षरता के लिए युवा थीम के अंतर्गत जागरूकता हेतु सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम अमने में आयोजित किया गया. शिविर का समापन कार्यक्रम माननीय श्री साधराम यादव उपसरपंच ग्राम पंचायत अमने के निर्देशन में सम्पन्न हुआ. उन्होंने अपने उद्बोधन में ग्राम अमने में स्वयंसेवकों द्वारा किये गए जागरूकता कार्यों की प्रशंशा करते हुए पुनः अमने में कैंप आयोजित करने का निवेदन किया. प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. ए. एन. बहादुर ने बताया कि भारत गाँवों का देश है, यदि गाँवों की कायापलट दी जाए तो समूचे राष्ट्र का विकास सम्भव हो सकेगा.

कार्यक्रम अधिकारी शितेष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में विशेष रूप से डिजिटल साक्षरता, रक्त वर्ग परीक्षण, विधिक सेवा जागरूकता, एच.आई.वी. एड्स निवारण, नशा मुक्ति, बाल अधिकार संरक्षण, योग, ध्यान, प्राणायाम, आध्यात्मिक विकास हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गए. शिविर में कृषि, स्वास्थ्य, वानिकी, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण संबधी विभिन्न विषयों की जानकारी ग्रामवासियों को उपलब्ध करायी गयी. डॉ. मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के द्वारा राष्ट्र के विकास में एनएसएस की भूमिका विषय पर ग्रामवासियों को प्रेरित किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में अमने की शासकीय हाईस्कूल एवं पूर्व माध्यमिक शाला अमने के विद्यार्थियों, ग्रामवासियों तथा रा.से.यो. स्वयंसेवकों द्वारा सामूहिक रूप से देशभक्ति गीत, छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोकगीत, लोकनृत्य करमा, पंथी, जस गीत, नशामुक्ति हेतु शिक्षाप्रद एवं नाटक आदि विविध कार्यक्रमों का मंचन किया गया. विशिष्ट अतिथि प्रो. ए. के. पाण्डेय ने बताया कि जागरूकता और नशामुक्त समाज के निर्माण के लिये युवाओं का संकल्पित होना आवश्यक है. प्रो. किशोर मिंज एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. जे. के. द्विवेदी ने भारत के सर्वांगीण विकास के लिये युवाओं की सक्रिय सहभागिता की अपील की. एन.एस.एस ध्वज के अवतलन के साथ शिविर का समापन हुआ. शिविर में ग्राम अमने के गणमान्य नागरिक, महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं रा.से.यो. के स्वयंसेवक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक शुभम यादव एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी शितेष जैन के द्वारा किया गया।
