सुर्खियां

अवनि जायसवाल ने 95% लाकर परिवार का नाम किया रोशन

शेखर बैसवाड़े (नेवसा) केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (अंग्रेज़ी )  के 10वीं के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए। सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में अवनि जायसवाल ने 95% लाकर समाज व परिवार का नाम रोशन किया। परिवार वाले, टीचर व मित्र  सभी ने फ़ोन कॉल व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। सभी ने अवनि की सफलता पर माता पिता को बधाई दी है।

अवनि जायसवाल इंटेलिजेंट पब्लिक स्कूल रतनपुर में पढ़ती हैं।  अवनि  पत्रकार उमलेश जायसवाल माता शिवांगी जायसवाल की बेटी है। अवनि जायसवाल का मानना है कि उन्हें यह सफलता कड़ी मेहनत और संघर्ष से मिली है। उन्होंने कहा की मेरे पिता मेरी पढ़ाई से संबंधित हर चीजो में ध्यान रखते है वो हमेशा चाहते है कि मेरे बेटा बेटी एक अच्छा पोस्ट में जाए जहाँ वो लोगो की मदद करे जरूरतमंद की सेवा करे परिवार व समाज का नाम रौशन करें, मुझे उन्हीं से प्रेरणा मिली। मेरी मम्मी पढ़ाई को लेकर मेरा पूरा ख्याल रखती थीं।
इस शानदार उपलब्धि को लेकर उनके पिता उमलेश जायसवाल का खुशी का ठिकाना नहीं है। उनका कहना है कि उन्‍हें बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व है। इस बार जो प्रतिशत की  कमी है उसे 12 वी में मुझे विश्वास है पूरा करेगी। हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य पढ़कर एक अच्छा पोस्ट में जाकर जरूरत मंद की सेवा करे। समाज व देश की सेवा करे हमेशा मैं अपने बेटा बेटी को लेकर यह चाहता हूं और ये जरुर पूरा करेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!