सुर्खियां

विकासखंड स्तरीय एफ एल एम बहूभाषी प्रशिक्षण बेलतरा संकुल में आयोजित किया

शेखर बैसवाड़े (नेवसा) विकासखंड स्तरीय एफ एल एम बहुभाषी प्रशिक्षण संकुल बेलतरा में आयोजित किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता ध्रुव एवं बीआरसी श्रीदेवी चंद्राकर के मार्गदर्शन तथा प्रशिक्षण प्रभारी रामपुरी ताम्रकार शैक्षिक समन्वयक बेलतरा के नेतृत्व में एक दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर बिल्हा के अंतर्गत 9 संकुलो में जिसमें बेलतरा , बांका, लिम्हा , मजुरपहरी , कर्मा , बसहा , टेकर, भाडी, डगनियां के 50 स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए ।

प्रशिक्षण का शुभारंभ संकुल प्रचार्य सुश्री कावेरी यादव के द्वारा सरस्वती पूजन कर प्रारंभ किया गया तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर सम्पा  सरकार एवं सचि देवांगन द्वारा मनोरंजन एवं गंभीरता पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के प्रारंभ में क्यूआर कोड द्वारा उपस्थिति दर्ज कराते हुए। सभी प्रतिभागी को डायरी एवं पेन प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में बच्चों के कौशल विकास के लिए पूर्व ज्ञान को नवीन ज्ञान से जोड़ते हुए एक्टिविटी करके दिखाया गया बच्चों के विकास के लिए दो या दो से अधिक भाषाओं को सम्मिलित करने पर जोर दिया गया ताकि बच्चों में रुचि उत्पन्न हो एवं पाठन में समझ हासिल कर सके मध्यान में प्रशिक्षण में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को स्वादिष्ट भोजन के साथ मीठा खिलाया गया । तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षांथियों को कहानी बनाना गीत सुनना शिक्षकों द्वारा ग्रुप में बटकर बहुभाषी पर स्तुति दिया गया । प्रशिक्षण में दिनेश बंजारे सीएससी बसहा, श्री पुन्नी दास  मानिकपुरी सीएससी लिम्हा ,श्री मनहरण लाल ध्रुव सीएससी बांका ,उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के अंत में राष्ट्रगान के साथ प्रशिक्षण का  श्री ताम्रकार द्वारा आभार व्यक्त करते हुए समापन किया गया ।

Back to top button
error: Content is protected !!