सुर्खियां

रतनपुर के लखनी देवी मंदिर में टूटा ताला, हथियारबंद 3 नकाबपोश ने दिया घटना को दिया अंजाम, CCTV कैमरों में कैद हुई पूरी घटना

ठा. प्रेम सोमवंशी (कोटा) धार्मिक नगरी रतनपुर स्थित माँ लखनी देवी मंदिर में चौथी बार बीती रात 3 नकाबपोश आरोपियों ने ताला तोड़कर कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जहाँ रात लगभग 12 बजे 3 अज्ञात आरोपी हथियारों से लैस मंदिर में घुसे और लोहे काटने की आरी से दरवाजे का ताला काटकर अंदर तलाशी ली, लेकिन राहत की बात यह रही कि उनके हाथ कुछ नही लगा, घटना के वक्त उनकी पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, हालांकि जिसे मिटाने उन्होंने ऊपर मंदिर में लगे डीवीआर रिकॉर्डिंग को ही चोरी कर लिया लेकिन उसका एक बैकअप नीचे कार्यालय में रहता है जिसमें यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो चुकी थी, आज सुबह जब सेवक मंदिर पहुँचे तो उन्हें इसकी भनक लगी फिर सीसीटीवी कैमरे चेक किये गए जिसमें इन चोरों के बारे में पता चला। 

नकाबपोश आरोपी हथियार लेकर पहुँचे लेकिन मंदिर में नही पहने थे जूते चप्पल…

लखनी देवी मंदिर में चोरी करने की बुरी नियत से पहुँचे नकाबपोश चोरों को भले ही किसी का डर हो न हो लेकिन उन्होंने मंदिर के भीतर जूते चप्पल नही पहन रखे थे, सीसीटीवी फुटेज में सामने आई तस्वीरों से इसका पता चलता है, अब भला जो चोर मंदिर में चोरी करने घुस सकता है उसे किसका डर और सम्मान…

चौथी बार मंदिर में घुसे चोर…

लखनी देवी मंदिर में यह चौथी बार चोरी करने चोर घुसे है, जिनके आरोपियों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती है, क्योकि पिछले 3 चोरियों के चोरों तक तो पुलिस नही पहुँच पाई है अब देखना होगा कि पुलिस इन आरोपियों को कब तक पकड़ पाती है।

Back to top button
error: Content is protected !!