सुर्खियां

जाली ओवर ब्रिज से गुजर रही बस यात्री हो रहे परेशान, बस में चढ़ने के लिए आधा किलोमीटर पैदल यात्रा करने मजबूर यात्री

शेखर बैसवाड़े (नेवसा) राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने ओवर ब्रिज के ऊपर से बस गुजर जा रही है। बिलासपुर व कोरबा जाने वाली यात्री ओवर ब्रिज के नीचे बस का इंतजार करते रहते हैं । लेकिन प्राइवेट बस ऊपर से ही निकल जाते हैं। जिससे यात्रियों को आधा किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता है। इतना ही नहीं चिन्हित स्थानों पर बसों का ठहराव नहीं हो रहा है। वही बस पर सवार यात्रियों को ओवर ब्रिज के नीचे ना उतरकर काफी दूर उतार दिया जा रहा है। चयनित स्थानों पर बस का ठहराव न होने से यात्रियों को काफी दिक्कत झेलना पड़ रहा है। बेलतरा बस स्टैंड के सामने से नेशनल हाईवे गुजरता है वहां से वाहनों का आवागमन रहता है और बस वालों की मनमानी इतनी बढ़ चुकी है की यात्रियों को हाईवे क्रॉस करना मतलब हादसे का न्योता देना होता है। लेकिन बस वालों की मनमानी इतनी चरम सीमा पर है। यात्रियों को जान जोखिम में डालकर बस में चढ़ते हैं। लेकिन वही साइड से पक्की सड़क निकाला है उसमें बस रूट नहीं चलते जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है।

Back to top button
error: Content is protected !!