
मनमोहन सिंह राजपूत (खैरा) 23 वी राज्य स्तरीय ओपन सीनियर पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप का ख़िताब बिलासपुर ने कोरबा को हराकर 13 वी बार ख़िताब जीतकर बिलासपुर का नाम रोशन किया है।

इस संबंध मे जानकारी देते हुवे क्रीड़ाधिकारी ओमकार जायसवाल एन आई एस कबड्डी कोच ने बताया की 23 वी राज्य स्तरीय ओपन पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 14 जनवरी 2024 तक जिला कबड्डी संघ सारंगढ़ भिलाईगढ़ की मेजबानी मे सरिया मे आयोजित किया गया था जिसमे पुरे छत्तीसगढ़ राज्य से 23 पुरुष टीमों के इकाई जिला व नगर की टीमों ने भाग लिया था जिसका ख़िताब बिलासपुर नगर ने 5-5 रेड मे कोरबा को रोमांचक मुकाबले मे 7-5 के मुकाबले दो अंको से हराकर लगातार सातवीं बार और ओवर आल 13 वी बार ख़िताब जीतकर इतिहास रचा है इससे पहले सेमीफइनल मुकाबले मे गरियाबंद जिला को 46-24 के मुकाबले 20 अंको से हराकर फाइनल मे पंहुचा था वही दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले मे कोरबा ने बिलासपुर जिला को हराकर फाइनल मे प्रवेश किया था।

विजेता टीम बिलासपुर नगर को 10000 रु, पांच ग्राम गोल्ड व ट्रॉफी मुख्य अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया उपविजेता कोरबा को 7000 रु, तीन ग्राम गोल्ड व ट्रॉफी दिया गया तीसरे स्थान पर रही गरियाबंद जिला व चौथे स्थान पर रही बिलासपुर जिला को ट्रॉफी देकर सम्मानीत किया गया इस प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी बिलासपुर नगर के संस्कार मिश्रा को चुना गया जिसे ट्रैफिकल प्रावेट लिमिटेड चेनई अन्नपूर्णा क़ृषि केंद्र पंचधार द्वारा तीन ग्राम गोल्ड प्रदान किया गया वही बेस्ट कैचर का अवार्ड बिलासपुर नगर के ही मनीष यादव को चुना गया विजेता टीम मे – मनीष यादव (कप्तान ), संस्कार मिश्रा, दुर्गेश साहू, रेहान, मूलचंद साहू, निरु पोरतें, अजय मरावी, आर्यन यादव, हेमंत यादव, आदि टीम मे शामिल थे टीम के कोच ओमकार जायसवाल व मैनेजर रामा पटेल टीम के साथ थे इस प्रतियोगिता के चयनित खिलाडी राष्ट्रीय सीनियर कबड्डी चैंपियनशिप मे छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे जो मार्च मे आयोजित किया जायेगा विजेता होने पर जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा, उपाध्यक्ष सौरभ राय जिला कबड्डी संघ सचिव प्रदीप यादव , जिला कबड्डी संघ कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेंद्र जगत,छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग चैयरमेन हेमन्त यादव, छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ कोषाध्यक्ष अवध राम चंद्राकर, रेफरी बोर्ड चैयरमेन हरबंस कस्तूरिया, व्यायाम शिक्षक जीतेन्द्र सराफ,शरद यादव, राकेश देवागन, पुन्नी राम साहू, श्यामू साहू,आदि ने बधाई व शुबकामनाएं दी है