सुर्खियां

थाना कोनी की बड़ी कार्यवाही, एफआईआर दर्ज होने के चंद घंटों के अंदर छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ठा. प्रेम सोमवंशी (कोटा) प्रार्थिया दिनांक-10/05/2023 को थाना उपस्थित आकर आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके मोहल्ले का लोकेश्वर यादव, आये दिन इसे देखकर छेड़खानी करता है तथा दिनांक-10/05/2023 को प्रार्थिया के घर के पास आकर जबरन प्रार्थिया का हाथ पकड़कर प्रार्थिया को तेरा रेप करुंगा, तुम मेरा क्या बिगाड लोगी, कहकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिया है, की रिपोर्ट पर आरोपी लोकेश्वर यादव उर्फ लोकेश के विरुद्ध धारा-354, 294, 506 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा मामला महिला संबंधी होने से आरोपी को शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया।

जिस पर श्रीमान अ.पु.अ. शहर, श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं श्रीमान न.पु.अ., सरकण्डा, श्रीमती पूजा कुमार (भा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोनी प्रसाद सिन्हा के कुशल नेतृत्व में आरोपी लोकेश्वर यादव उर्फ लोकेश की संभावित जगहों पर पतासाजी किया, जो गिरफ्तारी के भय से पुलिस से लुकछिप रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़कर थाना लाकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया, जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!