
ठा. प्रेम सोमवंशी (कोटा) एलसीआईटी कालेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस बिलासपुर की विधि विभाग की क्रिकेट टीम ने लॉ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में डी पी लॉ कॉलेज बिलासपुर की टीम को 23 रन हराकर फाइनल में पहुचने की उम्मीद को कायम रखा है इस संबंध में जानकारी देते हुए महाविद्यालय क्रीड़ाधिकारी ओमकार ने बताया कि कौशलेंद्र राव विधि महाविद्यालय की मेजबानी में आयोजित लॉ प्रीमियर लीग का आयोजन खेल परिसर बिलासपुर में किया जा रहा जिसमे गुरुवार को खेले गए मैच में एलसीआईटी कालेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे निर्धारित 10 ओवर के मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए एलसीआईटी कालेज की ओर से सलामी बल्लेबाज अक्षत श्रीवास्तव ने 5 छक्के व 4 चौके की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए वही अमिताभ वर्मा ने 4 चौके व 2 छक्के की मदद से 30 रन बनाए जीत के लिए मीले 131 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुवे डी पी लॉ कॉलेज बिलासपुर की टीम 107 रन ही बना पाया।

शुक्रवार को गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी लॉ विभाग और एलसीआईटी कॉलेज लॉ विभाग के बीच मैच खेला जाएगा जो भी टीम मैच जीतेगी वो टीम फाइनल में मेजबान टीम के आर लॉ कॉलेज के साथ रविवार को फाइनल खेलेगा एलसीआईटी कालेज के मैच जीतने पर महाविद्यालय के संस्था प्रमुख प्रमोद कुमार जैन उपसंस्था प्रमुख अंकित जैन, टी एस चैयरमेन उपकार राय, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अर्चना शुक्ला उपप्राचार्य अभिनव पाल यांत्रिकी विभाग उपप्राचार्य शुभी श्रीवास्तव एलसीआईटी स्कूल फार्मेसी प्राचार्य डॉ. श्रुति राठौर , लॉ विभाग प्रमुख अर्जुन चौहान , मनीष सक्सेना, शुभम नामदेव, सोनाली अग्निहोत्री नवदीप कौर छाबड़ा आदि प्राध्यापकों ने बधाई दी है