सुर्खियां

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा व एमबिसन एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी कोटा & बेलगहना के द्वारा मनाया गया नर्सिंग दिवस

(कोटा) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा व एमबिसन एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी कोटा & बेलगहना के द्वारा आज 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया गया।

इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा की मुख्य चिकित्सा अधिकारी निखलेश गुप्ता, डॉ. रेणुका सैमुअल, स्वेता सिंह बीपीएम व एमबिसन एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी कोटा & बेलगहना की डायरेक्टर निकहत खान व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा स्टॉप नर्स, एमबिसन एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के टीचर व स्टॉप सहित GDA नर्सिंग स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय नरसिंह दिवस के बारे में प्रकाश डालते हुए बतलाया की नोबेल नर्सिंग सेवा की शुरुआत करने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल (FLORENCE NIGHTINGALE) के जन्मदिन पर हर साल दुनिया भर में 12 मई अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के रूप में मनाया जाता हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!