

शैलेश गुप्ता (जिला कोरिया) कोरिया जिले के रघुनंदन चौक खरवत में कई देर शाम से रात भर अंधेरा पसर जाता है। चौक में लगी हाई माक्स लाइट कई दिनों से खराब हो चुकी है जो जिम्मेदारो को नजर नही आ रहा है। आपको बता दे कि मनेंद्रगढ़ अम्बिकापुर रोड को बैकुंठपुर सोनहत रोड क्रॉस है जिसे रघुनंदन चौक खरवत कहा जाता है।

मनेंद्रगढ़ अम्बिकापुर रोड नेशनल हाइवे होने की वजह से गाड़ियों की रफ्तार होती है । बैकुंठपुर से सोनहत या सोनहत से बैकुंठपुर जाने वाली वाहने क्रॉस करती है। इतना ही नही शाम से देर शाम तक चौक में लगी दुकानों में लोगो की काफी भीड़ भाड़ देखी जा सकती है। अंधेरे के कारण दुर्घटनाओ की संभावना व्याप्त है। स्थानीय लोगो ने बताया कि हाई माक्स लाइट कई दिनों से खबर है जिसे सुधरवाने में जिम्मेदार रुचि नही दिखा रहे है मानना है कि अंधेरे की वहज से देर शाम के वक्त दुर्घटनाएं होती रहती है। कई लोगो की जान भी इस चौक में वाहन दुर्घटना से जा चुकी है। पर जिम्मेदार है कि हाई माक्स लाइट को सुधरवाने में रुचि नही दिखा रहे है। जिसका खामियाजा लोगो को भुगतना पड़ रहा है। खबर लिखे जाने तक हाई माक्स लाइट की सुधार जैसे कोई भी तथ्य की जानकारी अपर्याप्त है। देखना होगा इस खबर से जिम्मेदारों के आंख कब तक खुलते है।





