सुर्खियां

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को मरवाही पुलिस ने किया गिरफ्तार

संजय ठाकुर (जीपीएम) पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है जहाँ पीड़िता के पिता के द्वारा दिनांक 28/11/2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इसकी नाबालिग पुत्री उम्र 13 साल 3 माह जो दिनाक 26/11/22 को स्कूल पढ़ने गई थी वापस नहीं आई तब यह आसपास रिस्तेदारी में पता किया जो पता नही चला  कि रिपोर्ट पर से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

घटना की सूचना थाना प्रभारी मरवाही , के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  अशोक वाडेगांवकर के निर्देशन में थाना प्रभारी मरवाही एवं साइबर सेल को तत्काल जांच कर वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया वही साइबर सेल की मदद से प्रकरण में एक टीम  आंध्रप्रदेश भेजी गई। जो आंध्रप्रदेश के तिरुपति में आरोपी के दोस्त से जानकारी मिली कि दुर्गेश चंद्रा अपना मोबाइल व सिम तोड़ दिया है और नया नंबर चला रहा है। और मेरठ के पास रह रहा है। थाना मरवाही की टीम के द्वारा उक्त जानकारी से पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण को अवगत कराया गया और पुलिस अधीक्षक के द्वारा दूसरी टीम को मेरठ रवाना करने का निर्देश दिया गया। जो मेरठ के पास से पीड़िता बालिका एवं आरोपियों को दस्तयाब कर प्रकरण में विधिवत कार्यवाही उपरांत प्रकरण में धारा 366,376,34 भादवि 4-6 पॉस्को एक्ट जोड़कर आरोपियों दुर्गेश चंद्रा उम्र 20 वर्ष निवासी बुराहनपुर थाना कोतमा, अजय कुमार चंद्रा उम्र 24 वर्ष निवासी मैरटोला बिजुरी थाना बिजुरी व एक महिला आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्रकरण में आरोपी पतासाजी से लेकर गिरफ्तारी में निरीक्षक थाना प्रभारी सुश्री लता चौरे, उप निरी रोहित खुटे, सहायक उप निरीक्षक नवीन मिश्रा, महिला आर ईश्वरी मरावी, कमलेश जगत, आर इंद्रपाल आर्मो, नारद जगत एवं साइबर सेल से निरीक्षक श्री प्रवीण द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक मनोज हनोतिया आर दुष्यंत मसराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही !!

Back to top button
error: Content is protected !!