सुर्खियां

अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने शहर और ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया

ठा. प्रेम सोमवंशी (कोटा) उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने हेतु बिलासपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया था।

जिसमें सिविल लाइन थाना अंतर्गत राजेंद्र नगर तिराहा, तारबाहर अंतर्गत महिमा तिराहा, तोरवा अंतर्गत गुरुनानक चौक, सिटी कोतवाली अंतर्गत रिवर व्यू के पास, सरकंडा मोपका तिराहा, कोनी तुर्का डीह, सकरी थाना में कोटा मुंगेली तिराहा, सिरगिट्टी बन्नाक चौक, चकरभाटा नयापारा चौक और ग्रामीण थाना सीपत, पचपेड़ी, बिल्हा, तखतपुर, हिर्री, कोटा   में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट के वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। जिसमें कुल 124 प्रकरण में 40400 रुपए समन शुल्क लिया गया है। इस प्रकार की चेकिंग लगातार जारी रहेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!