
ठा. प्रेम सोमवंशी (कोटा) मामलें का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 04.01.2023 के रात्रि मे आरपीएफ बैरक हेडक्वार्टर चांदमारी सेंटर सिरगिट्टी के पास अज्ञात तीन चार लडके द्वारा तीन अलग-अलग घटनाओं मे प्रार्थी के साथ एक राय होकर डण्डे मारपीट कर लूट किये थे सूचना तत्काल थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल सिविल टीम गठित कर संदेहियों की पतासाजी कर थाना लाकर पूछताछ करने पर रोशन मण्डावी अपने साथी रोहन मण्डावी, शिवा सिंह एवं अमनदीप सिंह के साथ मिलकर प्रार्थी छोंटू मोंगरे पिता पूनाराम मोंगरे उम्र 33 वर्ष निवासी गणेशनगर चुचुहियापारा सिरगिट्टी से नगदी 1170 रू., प्रार्थी आदर्श पटेल पिता साधराम पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी बोकरेल जिला जांजगीर चाम्पा से वीवो कम्पनी का मोबाईल व नगदी 2200 रू. एवं प्रार्थी मोहम्मद आरिफ पिता मोहम्मद सलीम उम्र 28 वर्ष निवासी अन्नपूर्णा कालोनी से गाली गलौच कर डण्डे से मारपीट कर चोट पहुॅचाना स्वीकार करने पर चारो आरोपियों का मेमोरेण्डम कथन लेकर लूट हुये मोबाईल वीवो कम्पनी व नगदी रकम 3370 रू. व घटना मे प्रयुक्त डण्डा जप्त कर, आरोपी 1. रोहन कुमार मण्डावी पिता अनिल मण्डावी उम्र 19 वर्ष निवासी सरदार मोहल्ला सिरगिट्टी, 2. रोशन मण्डावी पिता अनिल मण्डावी उम्र 21 वर्ष निवासी सरदार मोहल्ला सिरगिट्टी, 3. शिवा सिंह पिता गांधी सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी नयापारा सिरगिट्टी, 4. अमनदीप पिता राजू दीप उम्र 21 वर्ष निवासी सरदार मोहल्ला सिरगिट्टी को आज दिनांक 05.01.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजनों को अवगत कराकर रात्रि होने से थाना सुरक्षार्थ रखा गया है।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक पौरूष पुर्रे, सउनि जीवन जायसवाल, प्र.आर. 1339 मनोज राजपूत प्र.आर. 53 अनिल साहू, आरक्षक रजनीश पाण्डेय, अफाक खान, जितेंद्र राव जाधव, अशोक कोरम एवं विरेन्द्र साहू की अहम भूमिका रही।