
राहुल यादव (लोरमी/मुंगेली) लोरमी विधानसभा के ग्राम पंचायत हरदी बांध में संत शिरोमणी बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर परम् पूज्य परम् श्रद्धेय बाबा गुरु घासीदास जी का आशिर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला।

साथ ही श्रीमति खुशबू वैष्णव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत लोरमी के द्वारा कहा गया है गुरु घासीदास बाबाजी मानव नहीं बल्कि महामानव थे, मानवता के संदेश का मानव समाज में अलख जगाने का कार्य बाबाजी ने किया।

बाबाजी के दिए हुए संदेश का मानव समाज सदियों तक अनुसरण करेगा साथ ही अपने जीवन में चरितार्थ करेगा। बाबाजी ने मानव समाज धरती को ही अपना धाम बनाया और धरती पर अवतरित होकर सत्य, अहिंसा, मानवता का जो संदेश पूरे विश्व में प्रसारित कर मानव समाज का उत्थान किए।

पंथी नृत्य के माध्यम से बाबाजी के संदेश को प्रसारित प्रचारित करने का जो महान कार्य सतनाम धर्म के द्वारा किया जाता है ऐसे धर्म को मैं सादर प्रणाम करती हूं।
गुरुवर के ही जाप से,
होत हृदय निष्पाप,
मिलै कृपा गुरुदेव की
मिटै सकल संताप,
गुरु बिन ज्ञान मिलै नहीं,
गुरुपद है सुखधाम,
गुरु की महिमा अकथ है,
जपो रोज गुरुनाम।
जय सतनाम, जय सतनाम।
