
राहुल यादव (लोरमी/मुंगेली) लोरमी विधानसभा के ग्राम पंचायत साल्हेघोरी में संत शिरोमणी बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर सतनाम पंडवानी का श्रवण कर परम् पूज्य परम् श्रद्धेय बाबा गुरु घासीदास जी का आशिर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला।

साथ ही श्रीमति खुशबू वैष्णव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत लोरमी के द्वारा कहा गया है गुरु घासीदास बाबाजी मानव नहीं बल्कि महामानव थे, मानवता के संदेश का मानव समाज में अलख जगाने का कार्य बाबाजी ने किया।

बाबाजी के दिए हुए संदेश का मानव समाज सदियों तक अनुसरण करेगा साथ ही अपने जीवन में चरितार्थ करेगा। बाबाजी ने मानव समाज धरती को ही अपना धाम बनाया और धरती पर अवतरित होकर सत्य, अहिंसा, मानवता का जो संदेश पूरे विश्व में प्रसारित कर मानव समाज का उत्थान किए।
मनखे- मनखे एक समान,
जय सतनाम जय सतनाम।