
ठा. प्रेम सोमवंशी (कोटा) कोटा नगर के फ़िरंगीपारा निवासी तीन युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए है जिन्हें स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा लेकर पहुँचे जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खुरदुर अंडर ब्रिज में अनियंत्रित होकर बाइक सवार तीन युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों में अमन प्रजापति पिता छोटे लाल प्रजापति उम्र 18 वर्ष वार्ड नं 4 फ़िरंगीपारा कोटा, गणेश पिता झबलु उम्र 20 वर्ष देवरिहापारा कोटा, गजानंद पिता गया प्रसाद उम्र 22 वर्ष वार्ड नं 4 फ़िरंगीपारा कोटा गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा में भर्ती कराया जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद तीनो युवकों को सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन युवकों में से एक युवक की बिलासपुर ले जाते समय मौत हो गयी है।
