
राहुल यादव (लोरमी मुंगेली) लोरमी में समस्त आदिवासी समाज लोरमी जिला मुंगेली द्वारा रामजी ध्रुव जी के नेतृत्व में अनुसूचित जनजाति वर्ग के 32%आरक्षण को 20% माननीय उच्च न्यायालय द्वारा किया गया है उक्त फैसले से आदिवासी समाज अक्रोशित एवम आंदोलित है आदिवासी समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए 32% आरक्षण को यथावत रखने एवम अध्यादेश लाने माननीय मुख्य मंत्री के नाम से एवम आदिवासी समाज से भेट मुलाकात करने ज्ञापन लोरमी अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।

मुख्य रूप से जवाहर खुसरो सूरज कोल, देवा मार्को, भुनेश्वर ध्रुव, योगेश्वर ध्रुव, रामेश्वर ध्रुव,गनेशवर मरावी, रामावतार,लालू ध्रुव, अरविंद, रामनारायण ध्रुव, चंद्रु ध्रुव,गिरधारी ध्रुव, मंगल ध्रुव, संदीप नेताम, धर्मेन्द्र ध्रुव, इतवारी ध्रुव, भागवत ध्रुव, सुनिता ध्रुव, रानू मरावी, राजेश्वरी ध्रुव, बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे।
