

राहुल यादव लोरमी/मुंगेली – बोंड़तरा (कलां) में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों ने पौधरोपण कर दिया संदेश कहा-बीमारियों से बचाव के लिए पर्यावरण को हराभरा रखना जरूरी है गांव में स्थित गौठान में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया जिसमें विधानसभा संयोजक राहुल सिंह ठाकुर ने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है स्वौच्छिक रूप से वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान को सफल करने का आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी पर्यावरण स्वच्छ रह सके और बीमारियों से बचाव हो सके।

रवि जायसवाल ने बताया कि इन आपदाओं को कम करने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे
राजीव युवा मितान क्लब को लेकर क्लब के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रशंसा की इस योजना को लेकर युवाओं में काफी जोश नजर आ रहा है प्रदेश के सभी युवा वर्ग गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ में अपनी भागीदारी निभाने के लिए तैयार हैं
इस मौके पर संजय जायसवाल मोंटू धुर्वे कमलेश वैष्णव लाला जायसवाल प्रशांत जायसवाल धनेश जायसवाल योगेन्द्र धुर्वे धीरज रोशन देवानंद प्ररमानंद पुष्पराज कमलेश रिंकू आदि उपस्थित रहे




