सुर्खियां

बिलासपुर : पत्नी को बीमार रहने के कारण आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी पति गिरफ्तार..

बिलासपुर : थाना तोरवा में मृतिका संगीता यादव पति लालू यादव की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत पर मर्ग जांच की जा रही थी जांच दौरान मृतिका की माता पुष्पा ने पुलिस को अपने बयान में बताया था कि उसकी पुत्री संगीता यादव आए दिन बीमार रहा करती थी इसी बात को लेकर उसका दामाद संगीता को उलाहना दिया करता था इसी बात से संगीता परेशान हो कर वह कीटनाशक पी ली थी और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी,मर्ग जांच में रासायनिक परीक्षण में मृतिका की मृत्यु का कारण एल्यूमिनियम फास्फाईड नामक कीटनाशक सेवन बताया गया, आरोपी लालू यादव पिता सोनाऊ यादव निवासी ग्राम पंचायत महमद थाना तोरवा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

Back to top button
error: Content is protected !!