सुर्खियां

बिलासपुर : चोरी की मोटर सायकल बरामद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया…

बिलासपुर : एक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल को नवभारत प्रेस पुराना बस स्टैंण्ड के सामने बिक्री करने के फिराक में घुम रहा है की सूचना पर संदिग्ध लडकें को पहचान कर पकड़ा पुछताछ में अपना नाम जितेन्द्र यादव पिता विश्राम यादव उम्र 22 वर्ष निवासी सत्यानगर अमेरी थाना संकरी जिला बिलासपुर छ.ग. को होना बताया, आरोपी का मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो बताया कि मोटर सायकल को आज से 10-12 दिन पूर्व सिम्स अस्पताल के पार्किंग से चोरी करके लाया था जिसे अपने घर में छिपाकर रखा था, उक्त चोरी के वाहन को बिक्री करने के फिराक में बस स्टैण्ड रोड के आस-पास घुम रहा था,

जो मोटर सायकल एच.एफ. डीलक्स जिसका इंजन नं.- HA11EJG9J32192 चेचिस नं. –MBLHA11ATG9J06603 को आरोपी से बरामद किया गया

Back to top button
error: Content is protected !!