सुर्खियां

ग्राम पंचायत शिवतराई के आश्रित ग्राम सरईपाली में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ आज

मनमोहन राजपूत (खैरा) कोटा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवतराई के आश्रित ग्राम सरईपाली में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ आज से होगा। जिसमें जीतने वाले कबड्डी टीम को ₹15000 एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।
        

मिट्टी के मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में समिति द्वारा नियम व शर्तें लागू की गई है जिसमें खिलाड़ी एक गांव व एक क्लब से होना अनिवार्य है। खेल हेतु प्रवेश प्रथम दिवस ही दिया जाएगा। 2 दिन तक चलने वाले इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार ₹15000,द्वितीय पुरस्कार ₹10000,तृतीय पुरस्कार ₹7000,चतुर्थ पुरस्कार ₹5000 एवं ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा। साथी बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बेस्ट रेडर, बेस्ट केचर, मेन ऑफ द मैच,मेन ऑफ़ द सीरीज को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने वीर शिवा युवा क्लब के साथ समस्त ग्रामवासी जुटे हुए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!