
मनमोहन राजपूत (खैरा) कोटा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवतराई के आश्रित ग्राम सरईपाली में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ आज से होगा। जिसमें जीतने वाले कबड्डी टीम को ₹15000 एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।
मिट्टी के मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में समिति द्वारा नियम व शर्तें लागू की गई है जिसमें खिलाड़ी एक गांव व एक क्लब से होना अनिवार्य है। खेल हेतु प्रवेश प्रथम दिवस ही दिया जाएगा। 2 दिन तक चलने वाले इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार ₹15000,द्वितीय पुरस्कार ₹10000,तृतीय पुरस्कार ₹7000,चतुर्थ पुरस्कार ₹5000 एवं ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा। साथी बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बेस्ट रेडर, बेस्ट केचर, मेन ऑफ द मैच,मेन ऑफ़ द सीरीज को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने वीर शिवा युवा क्लब के साथ समस्त ग्रामवासी जुटे हुए हैं।