सुर्खियां

कोटा पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर वाहन चेकिंग एवं संदिग्ध व्यक्तियों की गई तलाशी, संदिग्ध गतिविधियों पर है पैनी निगरानी

कोटा – आज नवरात्रि पर्व के अवसर पर थाना कोटा पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर वाहन चेकिंग एवं संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी की गई ।

इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी निगरानी रखी गई है तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।

आगामी दशहरा पर्व (दिनांक 02.10.2025) को दृष्टिगत रखते हुए थाना कोटा पुलिस द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया है।

 संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जा रही है।
 वाहन चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा।
 नशे की हालत में वाहन चलाने वाले, बिना कागजात के वाहन चालकों एवं यातायात नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 असामाजिक तत्वों एवं गलत कार्य करने वालों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
 सार्वजनिक स्थानों, पूजा पंडालों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है।

थाना कोटा पुलिस आम नागरिकों से विनम्र अपील करती है कि वे त्योहार को शांति, सौहार्द्र एवं सुरक्षित माहौल में मनाएँ, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराएँ।

Back to top button
error: Content is protected !!