
कोटा – कोटा विधानसभा की निर्वाचक नामावली में नये मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किये जाने हेतु अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध शासकीय निरंजन केशरवानी कालेज कोटा में दिनाँक 25.08.2025 को विशेष शिविर एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तहसीलदार कोटा के निर्देशन में आयोजित इस विशेष शिविर में निर्वाचन शाखा प्रभारी, पटवारी, औरओ बी.एल.ओ. के द्वारा फॉर्म नंबर 6 भराकर कुल 82 नए मतदाताओं का नाम ऑनलाइन एवं ऑफलाइन जोड़ा गया। शिविर में नए मतदाताओं को सोशल मीडिया के द्वारा निर्वाचन आयोग के ऐप को फॉलो करने हेतु प्रेरित किया गया।

प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. नाज़ बेंजामिन ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों की मतदान प्रक्रिया में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ मतदाताओं को एक साफ-सुथरी छवि का प्रतिनिधि चुनने के लिए जागरूक करना है. मजबूत लोकतंत्र के लिए जागरूक मतदाता की अहम भूमिका है।

स्वीप प्रभारी एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शितेष जैन ने विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, फॉर्म 7 के अनुसार मतदाता सूची से नाम हटाने, फॉर्म 8 के अनुसार मतदाता सूची में संशोधन कराने, फॉर्म 6बी के अनुसार आधार से मतदाता पहचान पत्र को लिंक करने की प्रक्रिया, भारत निर्वाचन आयोग, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन, मतदान प्रक्रिया तथा मतदाता के अधिकार की जानकारी प्रदान की. बी.एल.ओ. अरुण मानिकपुरी ने बताया कि 18 वर्ष उम्र पूरा करने वाले व्यक्ति अब 1 साल में चार अवसरों 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर को मतदाता सूची में अपने नाम दर्ज करा सकते हैं. उन्होंने वोटर हेल्पलाइन एप से नए मतदाताओं का नाम जोड़ते हुए विद्यार्थियों से अपने परिवार के सदस्यों एवं ग्रामवासियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने एवं उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की. इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं विशेष शिविर के अवसर पर तहसीलदार अभिषेक राठौर के निर्देशानुसार समीर टेंभेकर, पटवारी कमल किशोर भारद्वाज बी.एल.ओ. अरुण मानिकपुरी, शोभा तिवारी, अल्पना गुप्ता, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता ऋतु यादव, नए मतदाता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
