सुर्खियां

ग्राम तुलूफ़ में घर में सो रहे 55 वर्षीय व्यक्ति की सर्प दंश से हुई मौत, पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी

कोटा – घर के कमरे में सो रहे 55 वर्षीय व्यक्ति को जहरीले सांप ने डस लिया जिसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आमागोहन लेकर पहुंचे जहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा रिफर कर दिया गया, कोटा स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचने से पहले रास्ते में ही हो गई मौत।

मिली जानकारी के अनुसार शहीद खान पिता हामिद खान उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम तुलूफ़ जो 19 अगस्त को दोपहर खाना खाने के बाद अपने घर पर जमीन में लेटे हुए थे तभी घर के छज्जा से डोमी सांप जो कोबरा प्रजाति का होता है अचानक ऊपर में गिर गया सांप को ऊपर से गिरते मृतक की बेटी ने देख अपने पापा को आवाज लगाई जब तक ग्रामीण सम्भल पाते तब तक सांप ने ग्रामीण को डस लिया आनन फानन में   परिजन के द्वारा पी.एच.सी. आमागोहन लेकर गए जहां प्राथमिक उपचार एवं एंटी वेनम लगाकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा रिफर किया गया लेकिन बीच रस्ते में ही शहीद खान की मृत्यु हो गई।
कोटा पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौप दिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!