

कोटा – कक्षा छठवीं नवीन पाठ्य पुस्तक पर आधारित पांच दिवस की प्रशिक्षण माध्यमिक शाला स्तर के गणित प्रकाश विषय पर 77 शिक्षकों एवं हिंदी मल्हार विषयों पर 35 शिक्षकों को लक्ष्य मान से प्रथम चरण का प्रशिक्षण का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा में रखा गया,कार्यक्रम का उद्घाटन में प्रमुख अतिथि के रूप में प्राचार्य श्रीमती आशा दत्ता व विकासखंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र मिश्रा जी रहे हैं।

इस दौरान इन्होंने विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति एवं प्रशिक्षण पश्चात प्रशिक्षण में सीखें कौशलों से विद्यार्थियों की समझ विकसित करने की बात कही गई प्रशिक्षण के दौरान बीच-बीच में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवनीत तंबोली ने भी शिक्षक की भूमिका तय करने की बात कही,जिला नोडल अधिकारी डाइट पेंड्रा से श्रीमती अलका शुक्ला जी द्वारा भी प्रशिक्षण का आकस्मिक निरीक्षण किया गया इस दौरान इन्होंने भी शिक्षार्थियों को प्रेरित किया और स्कूल में मेहनत करने की बात कही इस अवसर पर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक प्रमोद शुक्ला ने एन सी एफ NEP 2020 FLN की भाषा के साथ कक्षा छठवीं की पाठ्य पुस्तकों में बदलाव उनके विद्यार्थियों को प्रशिक्षण में प्राप्त कौशल को बेहतर विषय वस्तु के रूप में बताया गया।

कार्यक्रम के समापन में आज अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र मिश्रा, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवनीत तंबोली, तेंदुआ हाई स्कूल प्राचार्य गोपाल सिंह ध्रुव रहे इस दौरान सभी मास्टर ट्रेनर्स व प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया स्मृति चिन्ह प्रदान कर मास्टर ट्रेनर्स का मनोबल बढ़ाने का काम अधिकारी द्वारा किया गया गणित प्रकाश विषय के मास्टर ट्रेनर योगेश वैष्णव,गौरीशंकर साहू,अमित तंबोली इस प्रकार हिंदी मल्हार विषय की मास्टर ट्रेनर के रूप में चंद्रप्रकाश साहू व पैकरा जी रहे।

इन पांच दिनों में सभी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण के विषय वस्तु को प्रशिक्षकों तक स्थानांतरित किया गया प्रशिक्षण व्यवस्थापक के रूप में आलोक सोनी,जयप्रकाश वैष्णव,आनंद तिवारी BRC से नरेश सूर्यवंशी,व्यास कौशिक,दुलारी मरावी,रामकुमारी यादव,दीपक यादव,संतराम जगत,अजीत यादव,लक्ष्मी यादव,मोहनमती राज का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोटा द्वारा इस पूरे प्रशिक्षण के सफल आयोजन के लिए प्रशिक्षण प्रभारी राजकुमार कोरी को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।




