
कोटा – दिनांक 05.08.25 को प्रार्थी ने थाना सिटी कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 15.07.24 के रात्रि 10:00 बजे से दिनांक 13.06.25 के रात 08:00 बजे के बीच आरोपी मंगल सिंह द्वारा पीड़िता को शादी करूँगा बोलकर जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाया की रिपोर्ट पर धारा सादर अपराध कायम किया गया. घटना स्थल चौकी बेलगहना क्षेत्र अंतर्गत होने से डायरी प्राप्त कर घटना के सम्बन्ध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह महोदय (भा.पु.से.) अवगत कराया गया और तत्काल आरोपी गिरप्तार करने हेतु दिशानिर्देश देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा (रा.पु.से.) ,श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) महोदया कोटा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपी मंगल सिंह को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया. आरोपी मंगल सिंह के द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने पर आरोपी मंगल सिंह बैगा पिता संतराम उम्र 18 वर्ष 3 माह निवासी ठोढ़ीनार चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर को आज दिनांक 06.08.25 को विधिवत गिरप्तार किया गया, उप निरीक्षक राज सिंह,ASI भारतलाल राठौर, संदीप शर्मा का विशेष योगदान रहा ।