सुर्खियां

विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कोटा विकासखंड की विभिन्न स्कूलों का किया गया निरीक्षण

कोटा – कोटा बी.ई.ओ. नरेंद्र मिश्रा द्वारा आज कोटा विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक शाला माझाभाटा,प्राथमिक शाला कुसुमखेड़ा संकुल कोनचरा,  प्राथमिक,माध्यमिक शाला केंदा संकुल केंदा,प्राथमिक शाला बंधवा पारा संकुल सीलपहरी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें प्राथमिक शाला माझाभाटा व प्राथमिक शाला कुसुमखेड़ा दोनों विद्यालय में बच्चों का स्तर निम्न पाया गया बच्चे कुछ लिख पढ़ नहीं पा रहे थे जिससे कुसुमखेड़ा के प्रधान पाठक के नाम व माझाभाटा में कार्यरत दोनों शिक्षक के नाम से स्पष्टीकरण जारी किया गया साथ ही एक दिन का वेतन रोकने की बात अधिकारी द्वारा कही गई इसी प्रकार प्राथमिक शाला केंदा माध्यमिक शाला केंदा में भी बच्चों का स्तर कक्षा अनुरूप नहीं पाया गया जिससे नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों शाला के नाम स्पष्टीकरण जारी किया गया इसके पश्चात प्राथमिक शाला बंधवापारा में बच्चों का स्तर बेहतर पाया गया,बच्चों में शिक्षा की गुणवत्ता देखकर खुशी जाहिर करते हुए शाला प्रमुख व शिक्षक के प्रति प्रसन्नता व्यक्त किया गया।
    विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कहा गया कि शालाओं में बेहतर शिक्षा के लिए सतत निरीक्षण जारी रहेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!