सुर्खियां

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा में किया गया पौधारोपण

कोटा – अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रेड रिबन क्लब, इको क्लब एवं यूथ रेडक्रास सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अपने प्राणों की आहुति देकर भारत माता की रक्षा करने वाले वीर जवानों श्रद्धांजलि दी गई और एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों आम, मुनगा, नीम्बू, बेल, जामुन, कटहल, इमली, नीम, आँवला, कैथा, अमरूद, बरगद, तुलसी, सर्पगंधा एवं एलोवेरा का रोपण किया गया. जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र बाबा गोस्वामी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में बताया कि अपने देश की रक्षा के लिए हमें सदैव तत्पर रहना चाहिए और प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिये पौधारोपण अवश्य करना चाहिए. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नाज़ बेंजामिन ने भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य को नमन किया और बताया कि हम सभी को इन वीर योद्धाओं के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण करना चाहिए. कार्यक्रम अधिकारी शितेष जैन ने प्रत्येक विद्यार्थी से एक पेड़ माँ के नाम लगाकर उसकी देखभाल का आह्वान किया. रेड रिबन क्लब की नोडल अधिकारी डॉ. सन्जू पाण्डेय ने कहा कि पौधारोपण के बिना शुद्ध वातावरण की कल्पना अधूरी है।

वृक्षारोपण के पश्चात महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक आयोजित की गई. नरेन्द्र बाबा गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नाज़ बेंजामिन ने बैठक के एजेंडे एवं प्रतिवेदन को प्रस्तुत किया. बैठक में महाविद्यालय के विकास कार्यों को लेकर सदस्यों ने अपने बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत किए. विद्यार्थियों के हित में समिति द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव स्वीकृत किए गए. जनभागीदारी समिति के संयोजक डॉ. जे. के. द्विवेदी के द्वारा बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया गया. इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के सदस्य सत्यशील अग्रवाल, बजरंग लाल जायसवाल, नीलेश भार्गव, अमन अग्रहरि, साधेलाल भारद्वाज, नेम सोनी एवं प्रांजल चौकसे उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!