सुर्खियां

टॉवल को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कोटा – थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी में 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति को उसके छोटे भाई ने ही हत्या कर दी। 28 जुलाई की देर शाम कोटा थाना प्रभारी को सूचना मिली जिसके बाद घटना स्थल पर पहुँच कर पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को मरचुरी में रखवा दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक मंगली राम सूर्यवँशी पिता भदउ राम सूर्यवँशी उम्र 60 वर्ष व इसके छोटे भाई झांगल राम सूर्यवँशी पिता भदउ राम सूर्यवँशी उम्र 56 वर्ष निवासी भाटापारा मुहल्ला ग्राम गनियारी के बीच झगड़ा होने लगा मृतक मंगली राम अपने छोटे भाई से बोला कि तेरा बेटा मेरा टॉवल को लेकर आ गया है इसी बात को लेकर दोनो भाई में झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनो एक दूसरे को ईद फेक कर मारने लगे। इसी बीच एक ईद मंगली राम के सीने में लग गया है वह वही गिर गया। परिवार ने मंगली राम को गनियारी हॉस्पिटल लेकर पहुँचे जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना कोटा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कोटा पुलिस गाँव पहुँची और शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को मरचुरी में रखवा दिया और मृतक के छोटे भाई झांगल राम सूर्यवँशी पिता भदउ राम सूर्यवँशी उम्र 56 वर्ष को गिरफ्तार कर थाने ले आई।

देर शाम होने जाने की वजह से कोटा पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम आज कराया है।

Back to top button
error: Content is protected !!