
कोटा – नगर के प्रतिष्ठित पूर्व व्यवसायी शंकर बेकरी के संचालक श्री लखन दास मानिकपुरी जी का 70 वर्ष की उम्र में आज दोपहर 12:00 बजे हृदयाघात के कारण आकस्मिक निधन हो गया। वे शंकर दास बजरंगदास एवं भारत दास मानिकपुरी के पिताजी थे।
घटना की जानकारी मिलते ही कोटा कदम फाउंडेशन के सदस्य डॉ. चंद्रशेखर गुप्ता एवं विश्वनाथ गुप्ता ने शोक संतृप्त परिवार से नेत्रदान (कॉर्निया) हेतु शीघ्र संपर्क साधा और परिवार जनों की अनुमति मिलते ही उन्होंने कदम फाउंडेशन के संस्थापक श्री सुनील आडवाणी-बिलासपुर को जानकारी दी। शीघ्र ही सिम्स के नेत्र विभाग से संपर्क किया गया।
नेत्र विभाग के डॉ. धर्मेंद्र देवांगन अपनी टीम के साथ शीघ्र कोटा पहुंचे और सफल नेत्रदान (कार्निया) कराया ।
ज्ञात हो की कदम फाउंडेशन विगत 6 वर्षों से ग्रामीण नेत्रदान जागरुकता के क्षेत्र में कार्यरत है और समयानुसार शैक्षणिक संस्थानों में नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करती है।