
कोटा – सुखी राम बांस शिल्पकलाकार ने बताया कि लोरमी में वन विभाग के लिए बांस शिल्प का प्रशिक्षण दिया। नाबार्ड की ओर से पटे ता ग्राम में, अग्रहरि भवन कोटा में नाबार्ड की तरफ से ही इन्होंने लोगों को प्रशिक्षण दिया। डी के पी स्कूल समर कैंप में बच्चों को बांस से लिली फूल, सूर्यमुखी फूल, फ्लावर पॉट, ट्रे, लैंप, मछली, मयूर घर, मंदिर, नेम प्लेट, घड़ी, आईना , झूमर तलवार, भाला, बरछी आदि बहुत से साज सज्जा के सामान बनाते हैं। इसके अतिरिक्त आपके आदेश पर ये कुछ भी बना सकते हैं।
इनका मोबाईल नम्बर 8461942963 है, कोई भी इनसे संपर्क कर कला का प्रशिक्षण ले सकते हैं या शिल्प कला सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। सुखीराम ने बताया कि ये कला अद्भुत है, पर आज कोई सीखना नहीं चाहता। इस कला में मेहनत और समय ज्यादा लगता है, पर अपेक्षाकृत पैसा बहुत कम है।