
बिल्हा ब्लॉक के अंतर्गत मॉडर्न पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल नेवसा का परिणाम रहा शतप्रतिशत रहा। बेलतरा क्षेत्र मे स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल नेवसा के छात्रों ने प्रतिवर्ष उच्च अंक प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया।

मॉडर्न पब्लिक स्कूल के कक्षा 12वीं का परिणाम पूरे बेलतरा क्षेत्र मे सर्वश्रेष्ठ रहा l कक्षा 10वीं में कु. आरती कश्यप 86% प्रथम, यमन कश्यप 85.9% द्वितीय, आभा कश्यप 80% तृतीय रही एवं कक्षा 12वीं में कु. स्नेहा कश्यप 82% प्रथम, कु. स्नेहा कश्यप 75% द्वितीय, कु. अंजलि भारद्वाज 68.1% तृतीय रही l स्कूल अध्यक्ष श्रीमती रजनी देवी कोरी ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l वहीं स्कूल के छात्रों ने सभी गुरूजनों का आशीर्वाद लिया।
