सुर्खियां

निरंजन केशरवानी कॉलेज कोटा में एड्स जागरूकता एवं रक्त वर्ग-सिकल सेल एनीमिया परीक्षण कार्यक्रम आयोजित

कोटा – शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा के रेड रिबन क्लब, यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में एड्स के प्रति जागरूकता तथा रक्त वर्ग एवं सिकल सेल एनीमिया परीक्षण हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम एचआईवी संक्रमण से बचाव हेतु ग्राम अमने में स्वयंसेवकों के द्वारा जागरूकता रैली के माध्यम से सन्देश दिया गया. इसके पश्चात स्वास्थ्य जागरूकता हेतु संचारी एवं गैर संचारी रोग विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. सान्या तिवारी मेडिकल ऑफिसर संचारी एवं गैर संचारी रोगों के कारण एवं उनके निदान के उपायों की जानकारी प्रदान की. रेड रिबन क्लब की नोडल अधिकारी डॉक्टर संजू पाण्डेय ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि महाविद्यालय में एड्स जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान विद्या केवर्त, द्वितीय स्थान अंजली साहू एवं तृतीय स्थान मीरा साहू ने प्राप्त किया. इसी विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुभाष चतुर्वेदी, द्वितीय स्थान दुष्यंत धूलिया एवं तृतीय स्थान सरस्वती बंजारे ने प्राप्त किया.  निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दुष्यंत धूलिया, द्वितीय स्थान पूजा क्षत्री एवं तृतीय स्थान माया साहू ने प्राप्त किया. पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सकीना खूंटे, द्वितीय स्थान सुभाष चतुर्वेदी एवं तृतीय स्थान अमीषा साहू ने प्राप्त किया. राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी शितेष जैन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विद्यार्थियों का रक्त वर्ग प्रशिक्षण एवं सिकल सेल परीक्षण किया गया. 13 विद्यार्थी सिकल सेल पॉजिटिव पाए गए उनके आगामी उपचार के लिए समुचित व्यवस्था की गई. इसके पश्चात डॉ. पारिजात अग्रवाल एवं डॉ निकिता जैन आयुर्वैदिक मेडिकल ऑफिसर के मार्गदर्शन में देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत एक कदम स्वच्छता की ओर थीम के साथ विद्यार्थियों का नारी परीक्षण किया गया और उन्हें उनके शरीर की प्रकृति के साथ स्वास्थ्यगत जानकारी प्रदान की गईं. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एन. बहादुर, वरिष्ठ प्राध्यापक अखिलेश कुमार पाण्डेय सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं कर्मचारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की सराहनीय भूमिका रही।

Back to top button
error: Content is protected !!