सुर्खियां

बेलतरा में चोरी का सिलसिला लगातार जारी, चोर चुस्त, पुलिस सुस्त, चोर हथियारबंद सहित चोरी को दे रहे हैं अंजाम

शेखर बैसवाड़े (नेवसा) विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय बेलतरा में चोरी का सिलसिला लगातार चल रहा है चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात ग्राम बेलतरा के तीन घरों में चोरी करने के प्रयास से चोर घुसा जिसमें कश्यप परिवार के यहां चोर चोरी करने में सफलता प्राप्त कर लिया। बताया जाता है कि रामेश्वर कश्यप पिता स्वर्गीय हरबंस प्रसाद कश्यप के घर बीती रात चोर दरवाजा छेद कर अंदर लगा हुआ संकल खोलकर घुसा पुरुष कक्ष का दरवाजा बाहर से बंद कर महिला के कक्ष में घुसकर उनके गला दबाकर जबरदस्ती सोनी एवं चांदी के जेवरात, कपड़ा सहित करीब 50000 के माल पार कर दिया। जानकारी के अनुसार दो अन्य घरों में भी चोर घुसे हुए थे जहां सफलता प्राप्त नहीं हुआ। संतोष पेंटर के यहां ताला नहीं टूटा और उसे घर के पुरुष जाग गए बाहर निकले तो उन पर हमला करते हुए सर में वार किया है जिससे सर फट गया है। इससे यह प्रतीत होता है चोर पूर्ण रूप से चोरी करने के मकसद से घरों हथियार बंद सहित वारदात को अंजाम दे रहे हैं अगर कोई जग रहा है तो हथियार से हमला भी करने को तैयार हैं। इस तरह की चोरी से बेलतरा सहित आसपास के ग्राम के लोग सहमे हुए हैं।
पूर्व में श्याम डिजिटल फोटो स्टूडियो एवं मोबाइल केयर के यहां भी दो बार चोरी 14 दिन के भीतर हुई थी जिसका रिपोर्ट रतनपुर थाने में दर्ज किया गया था। बताया जाता है मोबाइल सर्विस सेंटर से मोबाइल सर्विस एक्टिव बता रहा है लेकिन मोबाइल आज तक पुलिस विभाग में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी नहीं मिला। उसके बाद संतोष (मीनू) सोनी किराना दुकान पर भी चोरी हुई थी जिसका चोरी करते हुए सीसी कैमरा से फुटेज रतनपुर पुलिस को दिया गया था फिर भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो सका और ना नहीं पेट्रोलिंग व्यवस्था दिया गया है जिससे चोर का हौसला बुलंद है।

Back to top button
error: Content is protected !!