सुर्खियां

कोटा पोस्टऑफिस को डाक विभाग के अधिकारी 8 माह के बाद भी पुनः कोटा नगर में शिफ्ट करने में कर रहे आना कानी..मंडल उपाध्यक्ष ने माननीय राज्यपाल जी, मुख्यमंत्री जी के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन

ठा. प्रेम सोमवंशी (कोटा) नगर पंचायत कोटा से 8 माह पहले पोस्ट ऑफिस को हटा कर 3 किमी दूर ग्रामपंचायत रानीसागर मौहरखर डॉ सीवी रमन बिश्वविद्यालय भवन में आनन फानन में एक रात में यह कहते हुए शिफ्ट कर दिया गया था। की एक दो माह बाद कोटा शहर में शिफ्ट कर देंगे अभी तुरंत जगह नही मिल रही है।

अब 8 माह का समय हो रहा है इस बीच नगर से कई लोग अपने भवन को पोस्ट ऑफिस को किराए में देने के लिए आबेदन भी दिया,परंतु डाक विभाग के उच्च अधिकारी इस तरफ ध्यान नही दे रहे।

पूर्व में इसका विरोध नगर के गणमान्य नागरिक,जनप्रतिनिधिगण जन हित मे किये थे,तब यह आश्वासन बिभाग के अधिकारियों ने दिया था कि दो तीन माह में नगर के अंदर जगह देखकर पोस्ट ऑफिस को शिफ्ट कर देंगे, जो आज तक नही किया गया। पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों को अब वंहा नगर के बाहर जा कर काम कराने के लिए ऑटो से आना जाना पड़ता है और इसके एवज में इन्हें 40 से 50 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। आखिर नगरपंचायत कोटा में सुरु से चलने वाले पोस्ट ऑफिस को किस राजनीति के तहत शहर से 3 किमी दूर ग्रामपंचायत छेत्र में खोला गया।यह नगर की जनता के साथ अन्याय है और बिभाग की मनमानी को दर्शित करता है।

पुनः बिरोध के स्वर मुखर होने लगे है कई जनप्रतिनिधियों के साथ युवा नेता कोटा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दुर्गेश शाहू,मनीष अग्रहरी,और अन्य जनप्रतिनिधियों  ने जन हित और नगर हित मे आवाज उठाते हुए कोटा एसडीएम श्री पीयूष तिवारी जी को छ ग राज्य के महामहिम सम्माननीय राज्यपाल महोदय,सम्माननीय मुख्यमंत्री जी, सीपीएमजी डाकघर रायपुर, डीपीएस डाकघर रायपुर,और कलेक्टर महोदय बिलासपुर के नाम ज्ञापन सौप कर पुनः पोस्टऑफिस को कोटा नगर में यथा शीघ्र स्थापित कर संचालित करवाने की अपील की।
कोटा में पुनः यदि पोस्ट ऑफिस को शिघ्र शिफ्ट नही किया गया तो जनता आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी,जिसकी सारी जिम्मेदारी डाकविभाग के कर्मचारियों और प्रसाशन की होगी।

Back to top button
error: Content is protected !!