
मनमोहन रतनपुर (खैरा) छत्तीसगढ़ की लोक कला, लोक संस्कृति के संरक्षण , संवर्धन एवं आंचलिक लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ मेलजोल के माध्यम से आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने वर्ष 1990 से चांपी लोक कला महोत्सव का आयोजन होते आ रहा है। सोमवार 26 फरवरी को ग्राम चपोरा में दो दिवसीय महोत्सव का शानदार आगाज होगा।जिसमें करमा नृत्य, सुवा नृत्य, गौरा गौरी , पंथी ,पंडवानी , गुदुम बाजा , जसगीत, भरथरी, डंडा नृत्य, राउत नृत्य, बिहाव गीत , फाग गीत , ददरिया व बांसगीत एक ही मंच पर रूपांतरित होगा।

चांपी लोक कला महोत्सव का उद्घाटन अध्यक्ष जिला पंचायत अरुण सिंह चौहान , जनपद उपाध्यक्ष सुमंत जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य आनंद मरावी, मनोहर सिंह ध्रुव , ग्राम सरपंच गोवर्धन आर्मो, अमोल दास मानिकपुरी, प्रताप सिंह क्षत्रिय , जागेश्वर राजपूत , ज्योत्सना मिश्रा , विवेक सिंह राजपूत, हरिश्चंद्र करसायल के आतिथ्य में शुभारंभ होगा।समापन दिवस के मुख्य अतिथि कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, कांग्रेस नेता संदीप शुक्ला , सुभाष अग्रवाल , अजय श्रीवास्तव, डा. आर.के. खोटे, आर. एस. उइके , रवि सोनी , भूपेंद्र सिंह, शारदा उईके, सुनीता मरावी , नीलू सिंह , रेशम आर्मों, रेखा सिंह मरकाम , आर. डी. पोर्ते, यासीन खान, सुनील जायसवाल,गोवर्धन आर्मो, संजय जायसवाल होंगे। महोत्सव को सफल बनाने अध्यक्ष हेमंत सिंह क्रांति, कृष्ण कुमार पैकरा, इतवार सिंह मरावी , राजेश्वर मरावी , दुलार सिंह पोर्ते, मनोज कश्यप, प्रीतम ठाकुर, भाऊराम जायसवाल, जीवन सिंह पोर्ते , जगत राम साहू , राम सिंह मरावी , सुकदेव कैवर्त, राजू यादव सहित ग्रामवासी जुटे हुए है।