
शेखर बैसवाड़े (नेवसा) स्कूल शिक्षा विभाग में अटैचमेंट बैन है इसके बाद भी संकुल प्राचार्य बेलतरा द्वारा नियमों को ताक में रखते हुए माध्यमिक शाला नेवसा के दो शिक्षकों को हायर सेकेंडरी स्कूल बेलतरा में संलग्न करने का आदेश जारी किया गया है। इसका पालन नहीं करने पर डीईओ से नेवसा स्कूल के प्रधान पाठक को कार्यवाही करने का डर दिखाया जा रहा है।

इसको लेकर ग्रामीण ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर शिक्षकों के कार्य मुक्त नहीं करने पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी है । जिले के बिल्हा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले बेलतरा के संकुल प्राचार्य द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नेवसा के दो शिक्षक रामपुरी ताम्रकार शैक्षिक सम्यक एवं चमेली खारसे को अपने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बेलतरा में संलग्न करने का आदेश जारी किया गया था। लेकिन जब ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा तो प्राचार्य ने एक शिक्षक को कार्य मुक्त किया गया है। वही अभी भी एक शिक्षक को कार्य मुक्त नहीं किया गया है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश में पनप रही है। जबकि शासन स्तर पर संलग्न कारण पर प्रतिबंध लगा है, फिर भी शासन के आदेशों को धन्ता बताते हुए आदेश जारी किया गया है बेलतरा में भी प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला संचालित है वहां के शिक्षक को संलग्न करने के स्थान पर नेवसा से दो शिक्षक को अटैच करने का आदेश जारी किया गया है। उसे आदेश का पालन नहीं करने पर नेवसा स्कूल के प्रधान पाठक को जिला शिक्षा अधिकारी से संकुल प्राचार्य के आदेश का पालन नहीं करने की बात कह कर कार्यवाही की धमकी दी जा रही है, इसकी जानकारी होने पर नेवसा के ग्रामीण लाभबंद हो गए है। उन्होंने उन्होंने उक्त संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इसमें ग्रामीण ने कहा कि स्कूल के दो शिक्षकों को संलग्न किए जाने से छात्राओं का अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है।इसके बाद भी संकुल प्राचार्य द्वारा जबरिया दबाव बनाया जा रहा है। शिकायतकर्ता नेवसा से पंच प्रहलाद यादव, विनोद कुमार कश्यप, उमाशंकर कश्यप, प्रवीण साहू, राजेंद्र कश्यप , हेतराम , धरम कुमार, दुर्गा प्रसाद ,राजकुमार , संजय साहू, सूर्यकांत अशोक व सविता कश्यप एवं उपस्थित रहे।