

ठा. प्रेम सोमवंशी (कोटा) कोटा नगर पंचायत में 12 जनवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई।

करगीरोड रेलवे स्टेशन से लेकर जयस्तंभ नाका चौक तक निकाली गई। 1251 फीट की तिरंगा यात्रा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकताओं एमबिसन एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी कोटा की नर्सिंग स्टूडेंट्स सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों व स्कूली छात्र छात्राएं शामिल हुए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने जगह-जगह तिरंगा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटा के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर तिरंगा यात्रा करगीरोड रेलवे स्टेशन से सुबह 10 बजे से निकली। तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमृता प्रदीप कौशिक अध्यक्ष नगर पंचायत कोटा व शालनी वर्मा राष्ट्रीय मंत्री, अमित सोनी अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल कोटा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उन्होंने भारत की अनेकता में एकता और अखंडता, समरसता, प्रेम सद्भावना, समरस भारत, समृद्ध भारत के लिए तिरंगा यात्रा हर भारतीय के लिए गौरव की बात कही। 6 साल से तिरंगा यात्रा में हजारों कार्यकर्ता जुटते हैं। इस अवसर पर कोटा के नगर अध्यक्ष, नगर मंत्री के साथ साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल रहे।

अग्रवाल समाज ने तिरंगा यात्रा का किया भव्य स्वागत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटा द्वारा आयोजित 1251फीट तिरंगा यात्रा का मारवाड़ी युवा मंच, अग्रवाल समाज कोटा द्वारा अग्रसेन भवन के सामने भव्य स्वागत किया गया। तिरंगा यात्रा विगत कई वर्षों से निरंतर निकाला जा रहा यह एक सराहनीय पहल है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई कार्यक्रम में उपस्थित वेंकट लाल अग्रवाल संरक्षक अग्रवाल समाज, विष्णु अग्रवाल संरक्षक अग्रवाल समाज, अजय अग्रवाल अध्यक्ष अग्रवाल समाज, नरेश अग्रवाल सचिव अग्रवाल समाज, सत्यसिल अग्रवाल, नट्टू अनिल अग्रवाल, मंटू अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल अध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच, अंशु अग्रवाल, शुभम अग्रवाल समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं मारवाड़ी युवा मंच के कार्यकर्ता साथ में अन्य समाज के लोग भी उपस्थित थे।




