
शेखर बैसवाड़े (नेवसा) विगत 15 दिवस के अंतराल में श्याम फोटो स्टूडियो एवं मोबाइल केयर में लगातार दूसरी बार चोरी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेलतरा बस्ती अंदर श्याम फोटो स्टूडियो एवं मोबाइल केयर का दुकान जयसवाल मोहल्ले में स्थित है जहां पिछली दिनांक 15 दिसंबर 2023 के रात्रि दरमियांन खिड़की की ग्रिल को तोड़कर चोर चोरी का अंजाम दिया था जिसमें लगभग डेढ़ से 2 लाख की मोबाइल एवं मोबाइल समान पर कर दिया था जिसकी शिकायत रतनपुर थाने में दर्ज किया गया था। पुलिस स्टाफ दुकान पहुंचकर चोरी की तपतीस कर रहा है। वही आज दूसरी बार फिर दुकान में खिड़की की ग्रिल तोड़कर दूसरी बार चोरी का अंजाम दिया है जिसमें इस बार सीसी कैमरा से फुटेज चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है। दूसरी बार चोरी की शिकायत का थाना में सूचना दी गई है अब देखना है फुटेज देखने के बाद रतनपुर पुलिस की कार्यवाही कहां तक आगे बढ़ती है।