
मनमोहन सिंह राजपूत (खैरा) श्याम सिंह मरावी के 12 गेंद में 37 रन और चीकू के 4 विकेट की बदौलत रोमांचक जीत के साथ द चैंपियन की टीम फाइनल में पहुंच गई है।तो वही पहला एलीमिनेटर गोल्डन ईगल विरुद्ध टाइगर इलेवन के बीच खेला जायेगा।जिसमें जितने वाली टीम द न्यू किंग के साथ दूसरा कॉलीफायर मैच खेलेगी। जिसमें जीतने वाली टीम खिताब पर कब्जा करने द चैंपियन टीम के साथ फाइनल मुकाबले के लिए आमने-सामने होगी।

6 टीम द न्यू किंग,टाइगर इलेवन, बाबा दीवान 11, गोल्डन ईगल,द चैंपियन, और रॉयल स्ट्राइकर के मध्य ग्राम पंचायत खैरा में सीजन 3 का 5 दिवसीय खैरा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जिसका फाइनल मुकाबला आज स्व. इंदिरा गांधी मैदान में खेला जाएगा।द न्यू किंग और द चैंपियन के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर द न्यू किंग ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया और विरोधी टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।जिसमें 8 ओवर में 97 रन बनाकर द न्यू किंग को जीत के लिए 98 रन का लक्ष्य दिया।जवाब में द न्यू किंग की पूरी टीम सधी गेंदबाजी के सामने लड़खड़ा गई और 7 ओवर में आल आउट होकर केवल 37 रन में ही सिमट गयी।द चैंपियन की ओर से चीकू सिंह ने 3 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लेकर अपनी टीमको 62 रन से जीत दिलाया।प्रतियोगिता को सफल बनाने बाबा ठाकुर, यशवंत जायसवाल, दद्दू राजपूत,दुष्यंत जायसवाल,रामकुमार यादव,पवन राजपूत,रमेश यादव,देव सिंह, सिद्धू मरावी सहित अन्य खिलाड़ी जुटे हुए हैं।