
ठा. प्रेम सोमवंशी (कोटा) 3 री राज्य स्तरीय ओपन सब जूनियर नेटबॉल बालक व बालिका प्रतियोगिता का आयोजन देवकीनंदन गर्ल्स स्कूल नेटबॉल मैदान में आयोजित किया जा रहा है इस संबंध में जानकारी देते आयोजन बिलासपुर जिला नेटबॉल अध्यक्ष आनंद सिंग ने बताया कि नेटबॉल फेडरेशन के तत्वधान में जिला नेटबॉल संघ बिलासपुर की मेजबानी में तीसरी राज्य स्तरीय ओपन नेटबॉल बालक व बालिका प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 2 दिसम्बर देवकीनंदन स्कूल नेटबॉल मैदान पर आयोजित किया जा रहा है।

जिसमे छत्तीसगढ़ से बिलासपुर ,रायपुर, दुर्ग, जांजगीर, बालोद, बेमेतरा,राजनांदगांव, सरगुजा, बलौदाबाजार, मुंगेली, पेंड्रा आदि सभी जिलों के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लिए है प्रतियोगिता का पहला मैच बालिका वर्ग में दुर्ग विरुद्ध महासमुंद के मध्य खेला गया जिसमें 10- 8 के मुकाबले 2 गोल से जीत हासिल किया दूसरा मुकाबला दुर्ग विरुद्ध धमतरी कारपोरेशन के बीच खेला गया जिसमें 06-01 के मुकाबले दुर्ग 5 गोल से जीता तीसरा मैच मेजबान बिलासपुर विरुद्ध महासमुंद जिला के मध्य खेला गया जिसमें बिलासपुर ने 07-05 के मुकाबले 2 गोल से जीत दर्ज किया चौथा मैच बिलासपुर विरुद्ध रायपुर जिला के मध्य खेला गया जिसमे रायपुर ने 1 गोल से जीता पांचवा मैच धमतरी कारपोरेशन विरुद्ध रायपुर जिला के मध्य खेला गया जिसमें 2 गोल से रायपुर ने जीत हासिल किया उसी प्रकार बालक वर्ग का पहला मैच धमतरी जिला विरुद्ध जांजगीर के मध्य खेला गया जिसमें धमतरी ने 14-12 के मुकाबले 2 गोल से हराया दूसरा मैच रायपुर जिला विरुद्ध मेजबान बिलासपुर जिला के मध्य खेला गया जिसमें बिलासपुर ने 13-03 के मुकाबले 10 गोल से जीत दर्ज किया तीसरा मैच सरगुजा विरुद्ध धमतरी कार्पोरेशन के बीच खेला गया।

जिसमें धमतरी ने 5 गोल से हराया चौथा मैच जांजगीर विरुद्ध राजनांदगांव के मध्य खेला गया जिसमें राजनांदगांव ने 11-04 के मुकाबले 7 गोल से जीत दर्ज किया पांचवा मैच दुर्ग विरुद्ध सरगुजा के मध्य खेला गया जिसमें दुर्ग ने 08-02 के मुकाबले 6 गोल से हराया यह प्रतियोगिता लीग कम नाक आउट पद्धति से खेला जा रहा प्रतियोगिता के टॉप 4 टीम सेमीफाइनल खेलेगी इसी प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर रास्ट्रीय प्रतियोगिता के छत्तीसगढ़ सब जूनियर बालक व बालिका टीम का चयन किया जाएगा इस मैच के निर्णायक प्रकाश विश्वकर्मा , नीलेश, सोनम शर्मा, शिवांगी बाजपेयी, भिलाई से निर्णायक है भोज राज साहू व चंद्रेश देवागन राजनांदगांव जिला से है भेमा साहू धमतरी जिला से है निर्णायक है टेबल स्कोर विजय छलोट्रे , सजेश बोरकर, अब्बास आलम, थे प्रतियोगिता के दौरान छत्तीसगढ़ नेटबॉल संघ अध्यक्ष प्रमोद जैन, महासचिव हिना खान, उपाध्यक्ष डॉ. ऋतु दुबे , कोषाध्यक्ष प्रशांत जैकब, सहसचिव अनिल सिंह, आदि मौजूद थे इस प्रतियोगिता के उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि बिलासपुर संभागीय कमिश्नर के डी कुंजाम, अटल बिहारी वाजपेयी शारीरिक शिक्षण संचालक डॉ. प्रमोद कुमार तिवारी कार्फ़बाल अध्यक्ष डॉ.पलक जायसवाल थी प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में नेटबॉल अध्यक्ष आनंद सिंह उपाध्यक्ष अमित तिवारी, उपाध्यक्ष महेश शर्मा, कोषाध्यक्ष अमित पिल्ले, आदि जुटे हुए हैं।