
ठा. प्रेम सोमवंशी (कोटा) शासकीय निरंजन केशरवानी कॉलेज कोटा में जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किये जाने हेतु विभिन्न पोस्टर के माध्यम से युवा एवं महिला मतदाताओं को प्रेरित किया गया और उनसे लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता की अपील की गई.

स्वीप प्रभारी एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शितेष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने हेतु आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में महाविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें शुभांजली साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. चित्रकला प्रतियोगिता में दुर्गेश पाण्डेय ने द्वितीय और हेमिन खाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्राचार्य एवं संरक्षक प्रो. बी. एल. काशी ने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और विद्यार्थियों से निर्वाचन में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. इस अवसर पर आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी डॉ. सपना पवार, डॉ. प्रमिला देवी मिरी, डॉ. नीलम त्रिवेदी, अमित खाण्डेय गीतेश कुमार, स्मृति निषाद, काजल अनंत, सुभाष चतुर्वेदी और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।