
ठा. प्रेम सोमवंशी (कोटा) छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर के निर्देशानुसार अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध शासकीय निरंजन केशरवानी कालेज कोटा में आगामी विधानसभा चुनाव हेतु शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए 18 वर्ष पूरा कर चुके सभी विद्यार्थियों, प्राध्यापक, कर्मचारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को मतदाता शपथ दिलाई गई.

प्राचार्य एवं संरक्षक प्रो. बी. एल. काशी ने सभी मतदाताओं को शपथ दिलाई कि वे भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा के लिए निर्भीक होकर मतदान करेंगे. स्वीप प्रभारी एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शितेष जैन ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं को वोटर हेल्पलाईन ऐप अथवा बीएलओ के माध्यम से पंजीकरण करने के लिए प्रेरित किया. कैंपस एंबेसडर अंजली गुप्ता ने कहा कि वह सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने जाएँगी और मतदान के दिन निडर होकर मतदान करेंगी. मतदाता जागरूकता शपथ कार्यक्रम के संयोजन में स्वयंसेवक अनिता, श्वेता, निशा, भारती, ऐश्वर्या, शिवानी, खुशबू, करण, दीक्षा, कालेश्वर, नन्द कुमार, निकेश एवं डोमन की सराहनीय भूमिका रही. इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
